राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बच्चों के घटते बचपन और उनके शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी का बचपन गलियों और मैदानों से सिमटकर मोबाइल स्क्रीन तक सीमित हो गया है. मालीवाल ने एम्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि पिछले दस वर्षों में 5 से 19 वर्ष के बच्चों में मोटापे की दर दोगुनी हो गई है.