दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने एक कारोबार के घर के बाहर अचानक फायरिंग की है. पीड़ित का कहना है कि उनसे करोड़ों की रंगदारी की मांग की गई थी, जिसे वह नहीं देना चाहते थे. रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इस घटना का पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जिसमें बदमाशों को गोलियां बरसाते देखा जा सकता है.