दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक मकान की पहली मंजिल पर स्थित जूते की दुकान में अचानक आग लग गई, जो तेजी से पूरे मकान के ऊपरी फ्लोर तक फैल गई. यह इलाका संकरी गलियों वाला और बहुत कंजेस्टेड है, जिसके कारण आग बुझाने में भी समस्या आई. मकान में जूते की फैक्ट्री भी चल रही थी, जिसमें जूते रखे हुए थे, जिससे आग ने और भी तेज़ी पकड़ी.