शुक्रवार को राजधानी नई दिल्ली में गैंगवार की घटना सामने आई है. इस गैंगवार में तीन लोगों की जान चली गई है. दिल्ली के रोहिणी अदालत में ये गैंगवार या शूटआउट हुआ है. दो गैंग आपस में भीड़े हैं. पेशी पर आए गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी को मारा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार- गोगी के उपर टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने हमला करवाया है. दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी इस मामले की जांच करेंगे. वकील के भेष में आए थे दो हमलावार. जिन्होंने गोगी पर गोली चलाई थी. दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं. देखें वीडियो.
Bloodbath in Delhi's Rohini court as attackers dressed as lawyers shot and killed one of Delhi's most wanted gangsters Jitendra Gogi on Friday afternoon. The Incident took place in Courtroom 207 of Rohini court. Two assailants were shot dead in cross-firing by Delhi police. Three causalities have been reported. Watch the video to know more.