दिल्ली ब्लास्ट केस में एजेंसियों की जांच जारी है. हाल ही में एनआईए ने आतंकवादी उमर के साथी जाहिर बलाल को गिरफ्तार किया है, जिससे ड्रोन हमले की साजिश का खुलासा हुआ है. जांच में पता चला कि यह टेरर गैंग हमास जैसे बड़े हमलों की योजना बना रहा था और ड्रोन के जरिए धमाके करना चाहता था. फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी पर भी आतंक संबंधी जांच तेज हो गई है. अब तक छह साजिशें नाकाम हुईं, जिनमें कार में विस्फोट, शो बम हमले, तटीपी ब्लास्ट, फाइटर ड्रोन हमले, रॉकेट हमले और छह दिसंबर को बड़े हमले शामिल थे.