दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति फिर से गंभीर हो गई है और कई इलाकों में हवा दमघोंटू हो रही है. आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर पहुंच गया है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक है. इससे सांस लेने में दिक्कतें हो सकती हैं और विशेष रूप से अस्थमा और अन्य श्वास रोग वाले लोग ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. दिल्ली के नागरिकों को प्रदूषण से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों को अपनाना चाहिए और सरकार को भी प्रदूषण कम करने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे.