दिवाली से ठीक पहले दिल्ली की हवा खराब है. हवा में जहर घुला हुआ है. बुधवार को भी AQI स्तर काफी ज्यादा है. कई इलाकों में ये स्तर 350 के पार है. वैसे एक दिन पहले की तुलना में अभी स्थिति थोड़ी बेहतर है. फिर भी आनंद विहार में अभी AQI स्तर 351 है. देखें अहम इलाकों के AQI का हाल.