राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट के बावजूद हवा की गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है. अक्षरधाम और उसके चारों ओर अभी कोहरे की चादर है. प्रदूषण की चादर दिख रही है. एक्यूआई दिल्ली का 355 के आस-पास है. एनसीआर में भी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में है. नोएडा में 400 के पार है एक्यूआई. इस प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से जो गैर-जरूरी समानों को लेकर ट्रक व वाणिज्यिक वाहन जो आते हैं उनपर आज तक के लिए रोक लगा गया था. साथ में निर्माण कार्यों पर रोक लगा हुआ है. देखें आज तक संवाददाता सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.