दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में गोगी गैंग के दो शूटरों को पुलिस ने गोली मारी है. पुलिस के पास पहले से जानकारी थी कि जितेंद्र गोगी गैंग के तीन शूटर इरफान, लालू और नितेश रोहिणी के बाहरी इलाके में आने वाले हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने कई जगहों पर जाल बिछाया. पुलिस का कहना है कि जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोका, बदमाशों को लगा कि वे पकड़े जाएंगे और उन्होंने भागने की कोशिश की.