दिल्ली पुलिस के ASI शंभू दयाल आज दुनिया में नहीं हैं. वर्दी का फर्ज निभाते हुए उन्होंने अपने प्राणों की आहूति दे दी. आज समाज के लिए, खुद पुलिसमहकमे के लिए शंभू दायल अपनी बहादुरी से पत्थर पर वो अमर कहानी लिखकर गये हैं, जो हर वर्दीवाले को कर्मपथ पर चलने की प्रेरणा देगी.