एमसीडी के चुनाव संपन्न हो गए, मगर चुनाव के दौरान कई जगह मतदाता परेशान नजर आए, कई जगहों पर मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से गायब दिखा. और तो और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी मतदान नहीं कर पाए क्योंकि उनका नाम ही वोटर लिस्ट में नहीं था. बीजेपी आरोप लगा रही है कि मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से दिल्ली की सरकार ने कटवाया तो आम आदमी पार्टी केंद्र पर साजिश का आरोप लगा रही है.
On the day of polling for Delhi MCD elections, the biggest politics in Delhi took place regarding deletion of names of voters from voter list. BJP said that names of hundreds of their voters were deleted.