दिल्ली के दयालपुर में देर रात चार मंजिला इमारत गिर गई. हादसे में करीब 25 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. राहत और बचाव कार्य जारी है. पुलिस, अग्निशमन दल और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. अधिकारियों के अनुसार, यह इमारत पुरानी थी. इसके गिरने के कारणों की जांच की जाएगी.