दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. हथनीकुंड और वजीराबाद बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नदी का स्तर लगातार बढ़ रहा है. सोमवार रात 10 बजे लोहे के पुल पर यमुना का जलस्तर 205.73 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है. यमुना बाजार जैसे निचले इलाकों में पानी घरों तक पहुंच गया, जिससे लोग अपना सामान पैक कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में हैं.