दिल्ली में नई बीजेपी सरकार के लिए छठ महापर्व पहली बड़ी चुनौती बन गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के वादों के बावजूद, कालिंदी कुंज समेत कई घाटों पर यमुना नदी में जहरीला झाग तैर रहा है, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था और स्वास्थ्य दोनों खतरे में हैं. रिपोर्टर ऐश्वर्या पालीवाल के अनुसार, 'वास्तविकता वही है जो आपको इस समय तस्वीरों में नजर आ रही है.'