'मुझ पर भगवान की कृपा है. मैं तुम्हारे सारे दुख दूर कर दूंगा...' खुद को बाबा बोलने वाला 33 साल का विनोद कश्यप इन्ही बातों से महिलाओं को अपने झांसे में में लेता. फिर उनका रेप करता. अगर कोई महिला उसका विरोध करती तो वह उसे ब्लैकमेल करता और उससे पैसा वसूलने लग जाता. इतना ही नहीं, इस बाबा का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है. कई हजार यूजर्स इस बाबा को फॉलो करते हैं.