अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी को कई बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत लिखी है. शिकायत इस बात को लेकर कि बीजेपी नेताओं ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है. उसमें से एक नेता उत्तर एमसीडी के पूर्व महापौर जय प्रकाश पर आरोप है कि उन्होंने राजपूतों को तेली कहा है. दरअसल, उत्तर एमसीडी के पूर्व महापौर जय प्रकाश ने फरवरी को मारवाड़ साम्राज्य के 15वीं शताब्दी के योद्धा दुर्गादास राठौर की एक प्रतिमा का उद्घाटन किया, जिसमें उन्हें तेली कहा गया था. देखें उनपर लगे आरोपों पर क्या बोले बीजेपी नेता.