दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है. आज राजधानी में चौदह जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है, जिससे हवा में जहरीली गैसों का प्रभाव बढ़ गया है. पारे में गिरावट और कोहरे के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया है. खासकर दक्षिण दिल्ली के नेहरू नगर और सिरी फोर्ट इलाके में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब दर्ज की गई है.