दिल्ली की हवा में आज थोड़ा सुधार देखने को मिला है, लेकिन वायु गुणवत्ता अभी भी खराब श्रेणी में बनी हुई है. रविवार की सुबह दिल्ली में AQI 299 रिकॉर्ड किया गया, जो पहले के मुकाबले बेहतर है. कर्तव्य पथ, आनंद विहार, बवाना, बुरारी जैसे इलाकों में वायु प्रदूषण में मामूली कमी आई है, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर AQI अब भी अधिक है.