राजधानी दिल्ली में स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) परीक्षा में बढ़ती अनियमितताओं के खिलाफ़ देश के अलग-अलग हिस्सों से आए छात्रों और शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने छात्रों और शिक्षकों से मारपीट की और उन्हें हिरासत में लिया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें लाठीचार्ज का सामना करना पड़ा और बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रखा गया.