दिल्ली में बच्चों के लिए बनाया गया आशा किरण होम शेल्टर डेथ चैंबर बन रहा है. आजतक के पास एक्सक्लूसिव दस्तावेज से पता चला कि पिछले 7 महीने में यहां 27 बच्चों की मौत हुई है. जुलाई में 20 दिन के अंदर 13 बच्चे रहस्यमय ढंग जान गंवा देते हैं. हैरानी की बात देखिये कि आशा किरण प्रशासन इतने गंभीर मुद्दे पर बात तक करने को तैयार नहीं है.