इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में ऐसी कई चीजें थीं, जो पहली बार हुईं और अब बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी को भी यादगार बनाने की तैयारी हो चुकी है. दिल्ली के विजय चौक पर 29 जनवरी को होने वाली बीटिंग द रिट्रीट समारोह में मेड इन इंडिया ड्रोन्स की फॉर्मेशन्स की मदद से अलग-अलग आकृतियां बनाई जाएंगी. जिनका रिहर्सल बुधवार को राष्ट्रपति भवन के बाहर किया गया. इस रिहर्सल के दौरान ड्रोन्स के जरिए मेक इन इंडिया और अमृत महोत्सव सहित अन्य चिन्ह और प्रतीकों की आकृतियां बनाई गईं. ये पहली बार होगा जब बीटिंग रिट्रीट में ड्रोन्स की परफॉर्मेंस होगी. देखें
Republic Day 2022 celebrations brought many firsts in the 75th year of India's Independence. It's a part of the Centre's Azadi ka Amrit Mahotsav celebrations. Later, 1,000 indigenously developed drones will put up a show for the first time during the beating retreat ceremony.