गैस सिलेंडर के साथ यूथ कांग्रेस का पेट्रोलियम मंत्रालय के सामने प्रदर्शन, बोले- जनता नहीं करेगी माफ 

पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस के बढ़ते रेट को लेकर यूथ कांग्रेस ने पेट्रोलियम मंत्रालय के सामने प्रदर्शन किया. रसोई गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने कहा कि अच्छे दिन का वादा कर लोगों के साथ सरकार ने धोखा किया है. 

Advertisement
यूथ कांग्रेस का पेट्रोलियम मंत्रालय के सामने प्रदर्शन यूथ कांग्रेस का पेट्रोलियम मंत्रालय के सामने प्रदर्शन

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST
  • कांग्रेसियों ने जमकर की नारेबाजी 
  • बढ़ते रेट को वापस लेने की मांग 

भारतीय यूथ कांग्रेस ने आज पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त है और सरकार अपने अहंकार में मस्त है. 

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता सरकार की लचर नीतियों से त्रस्त हो चुकी है. वहीं सरकार लगातार पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर के रेटों में बढ़ोत्तरी कर जनता को झटके दे रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में जब दुनिया की किसी भी सरकार ने अपनी जनता पर इतने अत्याचार नहीं किए होंगे, जितने मोदी सरकार कर रही है. एक दिसम्बर से अभी तक 6 बार रसोई गैस के दाम 225 रुपये तक बढ़ाए गए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी, तो पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस में पांच रुपये की वृद्धि हो जाने पर भी सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए दिखाई देती थी, लेकिन आज जब चौतरफा महंगाई की मार है, तो सभी चुप बैठे हुए हैं. किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी, महिलाएं महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, लेकिन आरएसएस और भाजपा पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश के सामने आरएसएस और भाजपा का जनविरोधी चेहरा सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने पीएम मोदी और उनके मंत्रियों को अच्छे दिन के वादे पर चुना था, अब पीएम मोदी और उनकी सरकार लोगों का विश्वास तोड़ चुके हैं.

ये की मांग
कांग्रेस नेता ने पेट्रोलियम मंत्री के पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ने को लेकर बताए गए कारण की निंदा करते हुए उन्होंने मांग की कि पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम होनी चाहिए. रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाने चाहिए, और अगर पेट्रोलियम मंत्री यह नहीं कर सकते, तो उन्हें शीघ्र अपना इस्तीफा दे देना चाहिए.

Advertisement

बिगाड़ दिया घर का बजट   
एआईसीसी इंचार्ज और दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की महिलाओं की रसोई में आग लगा दी है. उनके घर का बजट बिगाड़ दिया है. मोदी सरकार की महिला मंत्री जब विपक्ष में थी, तो मामूली वृद्धि पर गैस सिलेंडर लेकर सड़क पर प्रदर्शन करती थीं, लेकिन आज वो और अन्य सभी भाजपा नेता मौन हैं. इस व्यहवार को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement