YMCA के फैशन शो में दिखा महिला सशक्तिकरण का जलवा

अपनी सालभर की मेहनत को लोगों और जजों के सामने शोकेस किया. मिनाक्षी गुप्ता, डायरेक्टर, इंस्टिट्यूट फॉर फैशन एंड टेक्नोलॉजी ने आज के कार्यक्रम की थीम बताते हुए कहा कि इस बार सिंड्रेला और महिला सशक्तिकरण को आधार बनाकर इंडोवेस्टर्न आउटफिट्स को शोकेस किया गया.

Advertisement
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के मालवंकर हॉल में फैशन शो का आयोजन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के मालवंकर हॉल में फैशन शो का आयोजन

अंकुर कुमार / प्रियंका सिंह

  • नई दिल्ली ,
  • 26 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:02 AM IST

YMCA ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के मालवंकर हॉल में फैशन शो का आयोजन किया. यह आयोजन बच्चों की डिजाइन को शोकेस करने के लिए गया था. बच्चों ने अपने डिज़ाइन को रैंप पर शोकेस किया. इस फैशन शो की खासियत रही कि यहां पर YMCA के बच्चे ही डिज़ाइनर और मॉडल की भूमिका में नज़र आये.

अपनी सालभर की मेहनत को लोगों और जजों के सामने शोकेस किया. मिनाक्षी गुप्ता, डायरेक्टर, इंस्टिट्यूट फॉर फैशन एंड टेक्नोलॉजी ने आज के कार्यक्रम की थीम बताते हुए कहा कि इस बार सिंड्रेला और महिला सशक्तिकरण को आधार बनाकर इंडोवेस्टर्न आउटफिट्स को शोकेस किया गया. इस आयोजन में एशिया पेसेफिक 2013 सृष्टि राणा ने चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत की और स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाया.

Advertisement

इसके अलावा YMCA के इस  कायर्क्रम में सोनिया जेटली और वरिजा बजाज जैसे  फैशन जगत के जाने माने चेहरों ने भी की. इस फैशन शो में बच्चों ने अपनी डिज़ाइन को शोकेस करते हुए फ्रिल्स और टू-इन-वन फैशन का जलवा बिखेरा. बच्चों की हौसला अफ़जाई के लिए यहां की फैकल्टी और मैनेजमेंट का भी पूरा योगदान नज़र आया. मार्क क्लाइव, असोसिएट जनरल सेक्रेटेरी YMCA ने बताया कि हर साल इस संस्थान से 3000 बच्चों को फैशन और इंटीरियर डिज़ाइन के क्षेत्र में ट्रेन किया जाता हैं.

फैशन शो में  सिंड्रेला फैशन ने लोगो का दिल जीत लिय. यहां आये सभी स्टूडेंट्स पूरे कॉन्फिडेंस के साथ रैंप पर उतरे और अलग अलग फैशन ट्रेंड को शोकेस किया. बच्चों की डिजाइनिंग और शोकेस में हर तरह के फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया ताकि ये कपड़े स्किन और वेदर फ्रेंडली रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement