शॉर्ट ड्रेस में थी ऐश्वर्या तो फोटोग्राफर पर क्यों भड़के अभि‍षेक?

शॉर्ट ड्रेस में मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहुंची थी ऐश्वर्या, पति अभिषेक बच्चन ने फोटोग्राफर की इस बात पर ले ली क्लास.

Advertisement
अभि‍षेक बच्चन, ऐश्वर्या राय अभि‍षेक बच्चन, ऐश्वर्या राय

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

बॉलीवुड के बेस्ट कपल कहे जाने वाले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की रोमांटिक केमिस्ट्री कई पार्टीयों और इवेंट्स में देखने को मिलती रही है. शादी के एक दशक बाद भी अभि‍षेक और ऐश्वर्या पब्लिक इवेंट्स या आउटिंग्स में एक दूससे के साथ रोमांस जाहिर करते हुए नजर आते हैं. कुछ ऐसा ही पिछले दिनों डिजाइन मनीष मल्होत्रा की पार्टी में देखने को मिला. पार्टी के बाद जब ऐश्वर्या के लिए पति अभि‍षेक एक फोटोग्राफर्स को लताड़ते हुए नजर आए. जानें क्या का पूरा मामला:

Advertisement

2018 में आमने-सामने होंगे सलमान और ऐश, एक ही दिन रिलीज होंगी फिल्में

दरअसल मनीष मल्होत्रा की पार्टी खत्म होने के बाद जैसे ही ऐश और अभी बाहर निकले, फोटोग्राफर्स के बीच घि‍र गए. इस पार्टी में ऐश्वर्या शॉर्ट डेनिम ड्रेस पहने पहुंची थीं. ऐश्वर्या की इस शॉर्ट ड्रेस की फैशन क्र‍िटिक्स ने खूब सराहना भी की. उसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अभि‍षेक अपना आपा खो बैठे, वहां मौजूद एक फोटोग्राफर ने ऐश्वर्या की गलत तरीके से तस्वीर क्लि‍क कर ली.

'ऐ दिल....' जैसा है 'फन्ने खां' में ऐश्वर्या का लुक, सेट से लीक हुई PHOTO

हुआ ये कि जब ऐश्वर्या पैर उठाकर कार में बैठने लगी तभी इस फोटोग्राफर ने ऐश्वर्या की गलत एंगल से तस्वीर क्ल‍िक कर ली. ऐश्वर्या की इस तरह तस्वीर क्लि‍क करने को लेकर अभि‍षेक फोटोग्राफर पर टूट पड़े. अभि‍षेक ने फोटोग्राफर को डांटते हुए उसे क्लि‍क की गई तस्वरीर को दिखाने को कहा. तस्वीर देखते अभि‍षेक ने फोटो को डिलीट करवा दिया और फोटोग्राफर को खूब लताड़ा भी.

Advertisement

अभिषेक के इस कदम से पता चलता है कि वे ऐश्वर्या राय के लिए कितने प्रोटेक्‍टिव हैं. शायद यही वजह है कि आज भी इस शानदार बॉलीवुड कपल के हजारों फैन्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement