Delhi Murder: पब्लिक टॉयेलट में बोरी में बंद मिला महिला का शव, टैटू से हुई पहचान, ऐसे पकड़ा गया हत्यारा

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक टॉयलेट में बोरी में बंद महिला का शव मिलने के बाद सनसनी मच गई. टैटू से मृतक महिला की पहचान हुई. 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और 50 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी केशव प्रसाद (50) को चिह्नित किया जो पेशे से मजदूर था. हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक टॉयलेट में बोरी से महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने इस मामले में 50 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

टैटू से हुई महिला की पहचान

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शनिवार को उन्हें अशोक विहार स्थित एक सार्वजनिक शौचालय में एक बोरी में शव होने की सूचना मिली. जब पुलिस मौके पर पहुंची और बोरी खोली गई, तो उसमें 22 साल की युवती का शव मिला. बाद में उसकी पहचान नंदनी उर्फ कालो के रूप में हुई, जो मॉडल टाउन के गुडमंडी इलाके की रहने वाली थी.

Advertisement

शव पर छह अलग-अलग टैटू बने हुए थे, जिनकी मदद से पुलिस ने उसकी पहचान की. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कीं और पूरे इलाके में जांच शुरू कर दी है.

जांच के दौरान डब्ल्यूपीआईए, लाल बाग और आज़ादपुर इलाकों में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और 50 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई. हालांकि, शुरुआती जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला, लेकिन अपराध स्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी केशव प्रसाद (50) को चिह्नित किया जो पेशे से मजदूर था.

गिरफ्तारी से पहले भागने की फिराक में था आरोपी

Advertisement

पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विजयवाड़ा भागने की फिराक में था. गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement