दिल्ली के फाइव स्टार होटल में महिला से बदसलूकी... पीड़िता के दोस्तों को भी बाउंसर ने पीटा

दिल्ली में कनॉट प्लेस इलाके के एक फाइव स्टार होटल में महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है. महिला ने बताया कि क्लब के मालिक गिरीश नाम के शख्स ने उसके साथ मारपीट की और उसके दोस्तों के साथ दुर्व्यवहार किया. क्लब में आए पीड़िता के अन्य दोस्तों को भी कथित तौर पर क्लब के बाउंसर ने पीटा.

Advertisement
पीड़ित महिला. पीड़ित महिला.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में कनॉट प्लेस इलाके के एक फाइव स्टार होटल में महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है. मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे पीएस कनॉट प्लेस पर एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. जिसमें महिला ने कहा कि क्लब के मालिक और कुछ बाउंसर ने उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया है. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया.

Advertisement

महिला ने बताया कि क्लब के मालिक गिरीश नाम के शख्स ने उसके साथ मारपीट की और उसके दोस्तों के साथ दुर्व्यवहार किया. क्लब में आए पीड़िता के अन्य दोस्तों को भी कथित तौर पर क्लब के बाउंसर ने पीटा. इसके बाद पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया है. पुलिस क्लब के सीसीटीवी खंगाल रही हैं. महिला के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल ने दी लिखित शिकायत, अब CM हाउस में बदसलूकी मामले की जांच करेगी दिल्ली पुलिस

'पुलिस कर रही है मामले की जांच'

मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धारा 323, 354, 341, 506, 509, 34 के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच की जाएगी और आरोपी के खिलाफ कानून के अनुसार उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement