JNU में मिला महिला का शव, यूनिवर्सिटी से BSc कर रहा पति

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. महिला का नाम माधुरी कुमारी है. उसका पति जेएनयू से BSc कर रहा है.

Advertisement
JNU में महिला की मौत (सांकेतिक फोटो) JNU में महिला की मौत (सांकेतिक फोटो)

अरविंद ओझा / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • JNU कैंपस में महिला का शव मिला
  • महिला के पति JNU से पढ़ाई कर रहे हैं

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत (woman dead in JNU) हो गई है. महिला का नाम माधुरी कुमारी है. उनके पति जेएनयू से BSc कर रहे हैं. पुलिस को सुबह माधुरी की मौत की जानकारी मिली थी. जानकारी के मुताबिक, शव ब्रह्मपुत्र हॉस्टल के नीचे मिला है. कहा जा रहा है कि मामला सुसाइड का है. लेकिन इस बात की जांच की जा रही है कि महिला ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाई थी या फिर वह संदिग्ध हालातों में वहां से गिरी है.

Advertisement

वसंत कुंज थाने में मामले को दर्ज करके पुलिस आगे जांच कर रही है. मृतक महिला की उम्र 26 साल है. महिला के पति का नाम संतोष है वह जेएनयू से BSc कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक माधुरी बीमार चल रही थी, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थी. फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

(यह खबर अभी अपडेट हो रही है...)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement