दिल्ली: कार से लगी टक्कर में पुल से गिरे युवक ने तोड़ा दम, महिला बोली- 'आई एम सॉरी...'

दिल्ली के पश्चिम विहार-जनकपुरी फ्लाईओवर पर एक महिला कार ड्राईवर ने बाइक सवार को इतनी तेज टक्कर मारी कि वो पुल से नीचे जा गिरा. हादसे में युवक की जान चली गयी है.

Advertisement
पश्चिम विहार से जनकपुरी फ्लाईओवर पर महिला ने मारी युवक को टक्कर पश्चिम विहार से जनकपुरी फ्लाईओवर पर महिला ने मारी युवक को टक्कर

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
  • युवक की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां आउटर रिंग रोड पर बनी एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार पुल से नीचे जा गिर गया और उसकी मौत हो गई. कार एक महिला ड्राइव कर रही थी. जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार शाम की है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम सुरेन्द्र सिंह है. जो राजस्थान का रहने वाला था और जनकपुरी काम करता था. मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला राजा गार्डन की रहने वाली है. हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला घटनास्थल पर खड़े एक युवक से सॉरी कहती हुई नजर आ रही है. 

वीडियो में महिला कहती हुई दिख रही है, 'आई एम सॉरी. पता नहीं मेरे साथ क्या हो गया था.' घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने यह वीडियो बना लिया. वहीं आरोपी महिला के साथ एक और युवती वीडियो बंद करने के लिए कहती हुई नजर आ रही है. 

इससे पहले हाल ही में पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में विकास मार्ग पर तेज रफ्तार वैगनार कार देर रात हादसे का शिकार हो गई थी. कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से दो लड़कियां जख्मी हो गईं. अस्पताल ले जाने के बाद इलाज के दौरान दोनों लड़कियों ने दम तोड़ दिया.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement