दिल्ली: THAR से रौंदी गई मासूम की जिंदगी! 14 साल के बच्चे को कुचलने वाली महिला गिरफ्तार

दिल्ली के वसंतकुंज में थार की टक्कर से आठवीं कक्षा के छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने 42 वर्षीय पूजा नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया. पुलिस ने उसका लाइसेंस जब्त कर एफआईआर दर्ज की और बाद में उसे जमानत दे दी गई.

Advertisement
महिला को बाद में दे दी गई जमानत.(Photo: Representational) महिला को बाद में दे दी गई जमानत.(Photo: Representational)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में हुए दर्दनाक थार हिट-एंड-रन केस में पुलिस ने आखिरकार महिला चालक को गिरफ्तार कर लिया है. 15 अक्टूबर की सुबह हुई इस घटना में 14 वर्षीय आठवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई थी. छह दिन की जांच के बाद पुलिस ने थार चला रही महिला की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला की पहचान 42 वर्षीय पूजा के रूप में हुई है. वह दिल्ली की निवासी है. घटना के दिन सुबह पूजा घर के लिए जरूरी सामान लेने निकली थी और सी-9 पॉकेट स्थित मदर डेयरी जा रही थी. इसी दौरान उसकी महिंद्रा थार की टक्कर से 14 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली: कार खरीदने के बाद नींबू कुचलने की रस्म में हादसा, शोरूम की पहली मंजिल से नीचे गिरी Thar

घटना के बाद आरोपी महिला वहां से फरार हो गई थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और वाहन नंबर के आधार पर पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की. पूछताछ के दौरान पूजा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली. पुलिस ने उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और हिट-एंड-रन की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है.

महिला को बाद में दे दी गई जमानत

पुलिस ने उसका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया है. महिला को गिरफ्तार करने के बाद जमानत दे दी गई है. इस घटना के बाद इलाके में गुस्से का माहौल है. स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि सड़क सुरक्षा के प्रति कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement