केजरीवाल ने क्यों कहा मुझे नोबेल प्राइज मिलना चाहिए? खुद वजह भी बताई

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी वाले उपराज्यपाल का इस्तेमाल कर रहे हैं, अधिकारी हर काम में अड़ंगा लगा रहे हैं, मैं बता नहीं सकता कि मैं किन हालातों में काम कर रहा हूं, लेकिन मैं आपका बेटा हूं और आपके काम नहीं रुकने दूंगा.

Advertisement
केजरीवाल ने कहा मुझे नोबेल प्राइज मिलना चाहिए केजरीवाल ने कहा मुझे नोबेल प्राइज मिलना चाहिए

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया है. अरविंद केजरीवाल हर सभा में इंडिया गठबंधन के लिए सातों सीटों पर लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं. रविवार को दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर पानी के बढ़े हुए बिलों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को अधिकारियों द्वारा रोके जाने के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि जिन मुश्किल हालातों में वह काम कर रहे हैं, इसके लिए उन्हें नोबेल प्राइज मिलना चाहिए.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी वाले उपराज्यपाल का इस्तेमाल कर रहे हैं, अधिकारी हर काम में अड़ंगा लगा रहे हैं, मैं बता नहीं सकता कि मैं किन हालातों में काम कर रहा हूं, लेकिन मैं आपका बेटा हूं और आपके काम नहीं रुकने दूंगा. केजरीवाल ने कहा कि जिन स्थितियों में मैं काम कर रहा हूं, इसके लिए मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.

इस मौके पर केजरीवाल ने वालों से अपील की कि दिल्ली की सातों सीटों पर इंडिया गठबंधन को जीत दिलाएं. जिससे दिल्ली का सुरक्षा घेरा बढ़ेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग मुझे प्यार बहुत करते हो, लेकिन लोकसभा चुनाव आते ही बीजेपी को वोट देते हो, लेकिन इस बार दिल्ली की सातों सीटें इंडिया गठबंधन को जीतकर देना है. दिल्ली के सातों सांसदों पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के दिल्ली से सातों सांसदों ने आज तक जनता का कोई भी मुद्दा संसद में नहीं उठाया.

Advertisement

आज तक द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है, ऐसे में हर किसी को एक साथ आना होगा, बीजेपी के खिलाफ हर विपक्षी दल एक है. इंडिया गठबंधन मजबूती से एक-दूसरे के लिए वोट भी मांगेगा. प्रचार भी करेगा और जहां जरूरत पड़ेगी एक-दूसरे के साथ खड़ा होगा.

केजरीवाल ने कहा कि जन लोगों को लगता है कि पानी का बिल गलत आया है तो भरने की जरूरत नहीं है, हम बीजेपी वालों की मनमानी नहीं चलने देंगे. उन्होंने का कि दिल्ली वालों से बीजेपी के लोग नफरत करते हैं कि आपने दिल्ली के आदमी को मुख्यमंत्री क्यों बना दिया. केजरीवाल ने कहा कि मैं आपको दुखी नहीं देख सकता. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले आप पर जो भी अत्याचार करेंगे तो मैं बीच में दीवार बनकर खड़ा हो जाउंगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement