लग्जरी कारों का शौकीन, फोर्ब्स लिस्ट में होने का दावा, कौन है ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार कबीर तलवार?

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स तस्करी मामले में दिल्ली के एक बड़े कारोबारी कबीर जलवार को गिरफ्तार किया है. सम्राट होटल में Playboy नाम का प्राइवेट नाइट क्लब चलाने वाला कबीर तलवार आखिर कौन है? कई जानी-मानी सेलिब्रिटी के साथ भी उसके इंस्टाग्राम पर तस्वीरें देखी जा सकती हैं.

Advertisement
कबीर तलवार कबीर तलवार

कमलजीत संधू / आदित्य बिड़वई

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में बना सम्राट होटल और उसमें चलने वाला एक प्राइवेट नाइट क्लब Playboy, जो अक्सर रईसजदां लोगों की महफिल का ठिकाना बनता है, अब किसी और वजह से चर्चा में है. इस क्लब के मालिक कबीर तलवार को नेशनल इन्वेटिगेशन एजेंसी (NIA) ने ड्रग्स की स्मगलिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है.

गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर पिछले साल सितंबर में करीब 3,000 किलो हेरोइन जब्त की गई थी. एनआईए ने जब इसकी जांच की तो इसके तार गुजरात से लेकर दिल्ली, अफगानिस्तान से लेकर दुबई तक जुड़े मिले. एनआईए की जांच में सामने आया कि प्लेबॉय क्लब का मालिक कबीर तलवार भी इसमें संलिप्त है. NIA को इस पूरे ग्रुप के एक बड़े इंटरनेशनल ड्रग्स स्मगलिंग नेटवर्क का पार्ट होने का भी अंदेशा है.

Advertisement

Playboy एक इंटरनेशनल चेन

कबीर तलवार जिस Playboy क्लब का मालिक है. वह नाइट क्लब, रिजॉर्ट और मैगजीन की इंटरनेशनल चेन का हिस्सा है. ये सभी ब्रांड प्लेबॉय एंटरप्राइजेज के तहत काम करते हैं जिसने 1960 में अमेरिका के शिकागो में काम करना शुरू किया था. 

फोर्ब्स लिस्ट में होने का दावा

कबीर तलवार के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दावा किया गया है कि वो Forbes की अमीरों की लिस्ट में शामिल है. हालांकि इस दावे को कन्फर्म नहीं किया जा सकता है. वहीं उसके पास 7 से ज्यादा क्लब हैं. उसके प्रोफाइल पर कई लग्जरी गाड़ियों की तस्वीर हैं. इसमें पोर्शे, लैंबॉर्गिनी, बेंटले और रॉल्स रॉयस जैसी कारें होने का दावा भी किया गया है.

कई सेलिब्रिटी के साथ तस्वीर

कबीर तलवार की बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी के साथ भी तस्वीरें हैं. इसमें किंग खान से लेकर सिद्धू मूसेवाला, हार्डी संधू, फरहान अख्तर इत्यादि शामिल हैं. एक इंटरव्यू में उसने बताया था कि उसने 16 साल की उम्र से कारोबार करना शुरू कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement