Delhi Weather: बीते दो दिन में हुई बारिश से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली हुई है. वीकेंड से पहले दिल्ली-एनसीआर में मौसम खुशनुमा हो गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज यानी 2 अगस्त के लिए भी दिल्ली में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 2 अगस्त से 8 अगस्त तक दिल्ली के आसमान में बादलों के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, 7 और 8 अगस्त को बारिश और बादल गरजने की संभावना है. इसके अलावा तापमान की बात करें तो 2 अगस्त से लेकर 8 अगस्त तक न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रहने की संभावना है.
दिल्ली में वीकेंड पर हल्की बारिश की संभावना
इन राज्यों में भी मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तर तेलंगाना, दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तरी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, मराठवाड़ा, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
aajtak.in