Delhi Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत? अगले 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, IMD ने दी ये जानकारी

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली में प्रचंड गर्मी और लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. देश की राजधानी दिल्ली में 19 जून तक हीटवेव चलने की आशंका है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में 20 जून को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं.

Advertisement
Delhi Weather Delhi Weather

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का सितम जारी है और फिलहाल इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली में भीषण गर्मी और हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली में शनिवार को भीषण गर्मी से कोई राहत नहीं मिली और अधिकतम तापमान मौसम के औसत से छह डिग्री अधिक 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा कई मौसम केंद्रों में से आया नगर में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पालम में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

दिल्ली में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक, आज यानी 16 जून, रविवार को को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है, जहां आसमान साफ ​​रहेगा और दिल्ली के कई हिस्सों में लू चल सकती है. मौसम विभान ने बताया कि राजधानी में अगले तीन दिनों के लिए "ऑरेंज" अलर्ट जारी किया गया है. इसलिए लोगों को दिन के समय घर से बाहर निकलने के दौरान सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है. वहीं दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज



देश की राजधानी दिल्ली में 19 जून तक हीटवेव चलने की आशंका है. उसके बाद 20 जून से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं. IMD के मुताबिक, दिल्ली में 20 जून को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा. वहीं इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

Advertisement

देश के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, असम और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

इसके अलावा दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, ओडिशा, दक्षिणी गुजरात के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, उत्तरी छत्तीसगढ़, रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड और उत्तराखंड में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बनी रह सकती है.

वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में लू की स्थिति बनी रह सकती है. मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात का मौसम गर्म रहने की संभावना है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement