Today Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को ठंड (Cold) और कोहरे (Fog) से तो काफी राहत मिली है, लेकिन प्रदूषण से निजात मिलती दिखाई नहीं दे रही है. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'खराब' कैटेगरी (Poor Category) में बरकरार है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में सुबह के वक्त मौसम सुहावना है. राजधानी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बीते कई दिन से खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, सुबह के वक्त दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 280 दर्ज किया गया. जबकि नोएडा का 297 और हरियाणा के गुरुग्राम का एक्यूआई 200 दर्ज किया गया. बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' तथा 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में अगले 24 घंटे में बारिश (Rain in Delhi) होने की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक, 8 फरवरी यानी आज (मंगलवार) दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही 9 फरवरी को बारिश व तेज हवाओं की संभावना है. वहीं, 10 फरवरी से मौसम फिर से साफ होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में इस सप्ताह अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. जबकि बुधवार तक हल्की बारिश के बाद एक बार फिर कोहरे की धुंध छा सकती है.
aajtak.in