दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, धूल भरी आंधी के बाद बारिश ने भीषण गर्मी से दिलाई राहत

मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को ह्यूमिडिटी 22 प्रतिशत से 33 प्रतिशत के बीच रही.

Advertisement
दिल्ली में बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत (फाइल फोटो) दिल्ली में बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को मौसम ने अचानक करवट ली और कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों के दौरान पूरे दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा) गन्नौर, खरखौदा (हरियाणा) सकौती टांडा, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, स्याना, संभल, बिलारी, चंदौसी, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहजोई, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, नरौरा, गभाना, अतरौली (यूपी) के आसपास के क्षेत्रों में धूल भरी आंधी/गरज के साथ बारिश और 50-90 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलने की आशंका है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को ह्यूमिडिटी 22 प्रतिशत से 33 प्रतिशत के बीच रही. दिल्ली में, अन्य मौसम केंद्रों ने निम्न तापमान दर्ज किया: नजफगढ़ 46.4 डिग्री सेल्सियस, नरेला 46.3 डिग्री सेल्सियस, आया नगर 45 डिग्री सेल्सियस, रिज 44.3 डिग्री सेल्सियस और पालम 44.4 डिग्री सेल्सियस.

Advertisement

मौसम विभाग ने गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने, धूल भरी आंधी या गरज के साथ छींटे पड़ने, हल्की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 और 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement