दिल्ली के इन इलाकों में कल रहेगा जलसंकट, पहले ही कर लें पानी की व्यवस्था

जल बोर्ड ने कहा कि मरम्मत के काम की वजह से पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी. इन इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि आवश्यकता के अनुसार पहले से पर्याप्त मात्रा में पानी एकत्र कर लें. हालांकि अनुरोध पर पानी का टैंकर उपलब्ध होगा.

Advertisement
दिल्ली में शुक्रवार को कई इलाकों में जलसंकट रहेगा (फाइल फोटो) दिल्ली में शुक्रवार को कई इलाकों में जलसंकट रहेगा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:03 AM IST

दिल्ली के कुछ इलाकों में कल जल संकट रहेगा. अगर आप शकूरपुर, पीतमपुरा, मोती नगर, शारदा पुरी, टैगोर गार्डन समेत इन इलाकों में रहते हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने नोटिस जारी कर कहा है कि ख्याला फेज-1 में अंडरग्राउंड जलाशयों में मरम्मत के कारण 16 फरवरी की शाम को शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. 

Advertisement

जल बोर्ड ने कहा कि मरम्मत के काम की वजह से पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी. इन इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि आवश्यकता के अनुसार पहले से पर्याप्त मात्रा में पानी एकत्र कर लें. हालांकि अनुरोध पर पानी का टैंकर उपलब्ध होगा.

जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी, उनमें राजा गार्डन, रमेश नगर, ख्याला, रानी बाग, शकूरपुर, पीतमपुरा, मोती नगर, शारदा पुरी, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव, तिलक नगर और राजौरी गार्डन शामिल हैं. करम पुरा, सरस्वती गार्डन, हरि नगर, मानसरोवर गार्डन, गणेश नगर, कृष्णा पुरी, सुभाष नगर, चांद नगर और आसपास के इलाकों में भी पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी.


दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि डीएमआरसी द्वारा बुराड़ी मेट्रो स्टेशन पर 700 मिमी व्यास की पानी की पाइपलाइन के इंटरकनेक्शन के कारण 16 फरवरी को सुबह 09 बजे से 17 फरवरी की दोपहर 03 बजे तक 18 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.

Advertisement

जल बोर्ड ने कहा कि बुराड़ी मेट्रो स्टेशन पर पाइपलाइन के इंटरकनेक्शन के कारण बुराड़ी हरिजन बस्ती, एकता एन्क्लेव, गढ़ी, प्रेम नगर, बाबा कॉलोनी, लक्ष्मी विहार, संत नगर, कौशिक एन्क्लेव, तोमर कॉलोनी, कादीपुर वार्ड के कादीपुर गांव, नगली पूना, बादीपुर, स्वरूप विहार, मखमल पुर, नाथूपुरा कॉलोनी, मुकुंदपुर गांव, जहांगीरपुरी पुनर्वास, जेजे कॉलोनी, मुकुंदपुर भाग -1 और II, संत नगर वारेल, जनता विहार, कमालपुर माजरा, अजीत विहार, दर्शन विहार, हरदेव नगर, जगतपुर, हनुमान कुंज, संत नगर, झरोदा माजरा, बुराड़ी सुरेंद्र कॉलोनी में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement