दिल्ली में यमुना नदी फिर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. आज (रविवार) सुबह 6 बजे यमुना का जलस्तर 205.75 मीटर रिकॉर्ड किया गया. यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली के निचले इलाकों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
फ्लड डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक, आज, 23 जुलाई को 3 बजे से शाम 5 बजे तक यमुना का जलस्तर 206.7 मीटर तक पहुंचने का अनुमान है.
बता दें कि हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ने की वजह से यमुना में फिर उफान है. 206.70 मीटर का मतलब खतरे के निशान से काफी ऊपर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से बातचीत की. अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पर्याप्त संख्या में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमें उपलब्ध हैं.
शाम तक यमुना का जलस्तर और बढ़ा तो निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने का अनुमान है. ऐसे हालात से निपटने के लिए दिल्ली सरकार अलर्ट है. बता दें कि गुरुवार तड़के दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर से नीचे चला गया था, जो फिर बढ़ने लगा है.
वहीं, हिंडन नदी के उफान पर होने की वजह से नोएडा के कुछ इलाकों में भी बाढ़ का खतरा मडंरा रहा है.
पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. निचले इलाकों से जहां पानी भर गया है, वहां से लोगों को हटाया जा रहा है.
aajtak.in