Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे छात्रों ने लगाई गुहार- खाना, पानी और बिजली नहीं है, कब तक करेंगे सर्वाइव

यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट श्रीनिवासी बीवी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के कई वीडियो ट्विटर पर शेयर किए हैं. वीडियो में भारतीय छात्र वहां की परिस्थितियों के बारे में बता रहे हैं और जल्द से जल्द वहां से निकालने की गुहार लगा रहे हैं.

Advertisement
यूक्रेन की हालत बयां करते भारतीय छात्र. यूक्रेन की हालत बयां करते भारतीय छात्र.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST
  • राहुल गांधी और श्रीनिवासी बीवी ने पोस्ट किया वीडियो
  • वीडियो में भारतीय छात्रों ने कहा- हम 9 दिनों से फंसे हैं

इंडियन यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट श्रीनिवास बीवी ने शुक्रवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए. ट्वीट के जरिए श्रीनिवास ने यूक्रेन में फंसे छात्रों का वीडियो शेयर किया. वीडियो में छात्र मोदी सरकार से जल्द से जल्द उन्हें खारकीव से बाहर निकालने का गुहार लगा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि भारतीय छात्रों पर सवाल उठाने के बजाय मोदी सरकार खुद से सवाल क्यों नहीं करती? संकट में फंसे छात्रों ने सरकार की क्रूरता व नाकामी का सच दिखा दिया है.

Advertisement

यूक्रेन से लौटी छात्रा ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है, लोग मिलकर सरकार को चुनते हैं लेकिन सरकार की ओर से हमें कोई मदद नहीं मिली. छात्रा ने कहा कि खारकीव और कीव में जितने भी छात्र फंसे हैं, उन्हें जल्द लाया जाना चाहिए. छात्रा ने कहा कि हमलोग ग्राउंड जीरो पर थे, हमने कई चीजें फेस की है. सरकार यहां से बैठे-बैठे सिर्फ ऑर्डर न दे. उसने कहा कि हमने अपने दम पर यूक्रेन में कई राज्यों का बॉर्डर पार किया था, अगर हमें कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता?

एक अन्य वीडियो को श्रीनिवासी बीवी ने ट्वीट किया है जिसमें एक छात्रा कह रही है कि जब हम लोग बॉर्डर पर पहुंचे और एक शेल्टर में थे तो हमें इंडियन एंबेसी की ओर से ऑफर दिया गया कि जो पहले बाथरूम साफ करेगा, उसे हम पहले ले जाएंगे. छात्रा ने कहा कि हमने अधिकारियों और मंत्रियों से उनकी शिकायत इसलिए नहीं की क्योंकि हमें वहां से निकलना था. 

Advertisement

दर्द है, निराशा है, गुस्सा है और मायूसी भी,
जब मदद की सबसे ज्यादा दरकार थी,
Advisory सरकार, पल्ला झाड़ने में मदमस्त थी pic.twitter.com/zm1XndSOP3

— Srinivas BV (@srinivasiyc) March 4, 2022

सूमी में फंसे छात्रों के एक वीडियो को भी श्रीनिवास ने ट्वीट किया. वीडियो में एक छात्र कह रहा है कि हम सूमी में फंसे हुए हैं. यहां से रूस का बॉर्डर 50 से 60 किलोमीटर है. अगर हम हॉस्टल से बाहर निकलेंगे तो बाहर स्नाइपर्स लगे हुए हैं, वे फौरन हमें शूट कर देंगे. छात्र ने कहा कि यहां हर आधे घंटे में बमबारी हो रही है, एयर स्ट्राइक हो रहा है. हम करीब 800-900 छात्र यहां फंसे हुए हैं. यहां माइनस में टेम्प्रेचर है, हमारे साथ काफी संख्या में लड़कियां हैं, हम कैसे यहां से निकले? हमारे पास खाने के लिए न तो खाना है और न पीने के लिए पानी.

Indian Embassy के लोगों ने Romania Border पर Students से कहा- 'जो टॉयलेट साफ करेगा उनको पहले India लेकर जाएंगे'

सिंधिया जी आप किस Border पर है? pic.twitter.com/qZKPmSiPxQ

— Srinivas BV (@srinivasiyc) March 4, 2022

एक अन्य छात्रा का वीडियो श्रीनिवास ने शेयर किया. इस वीडियो में छात्रा बता रही है कि वे पिछले 9 दिनों से हॉस्टल में फंसे हुए हैं. उसने कहा कि वे जहां फंसे हैं, वहां से रूस का बॉर्डर करीब 50 किलोमीटर है. छात्रा ने बताया कि पिछली रात हॉस्टल के नजदीक जोरदार धमाका हुआ था, सभी छात्र डरे हुए हैं. हमारे पास खाना और पानी नहीं है, बिजली भी नहीं है, हमें नहीं पता कि हम कैसे सर्वाइव करेंगे. दिन-ब-दिन हालात बदतर होते जा रहे हैं. हमें नहीं पता कि हम सरकार तक कैसे पहुंचे. 

Advertisement

काश मोदी जी, इनके दर्द को देख, सुन और समझ पाते.. pic.twitter.com/Z4IZyZfsn2

— Srinivas BV (@srinivasiyc) March 4, 2022

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement