दिल्ली: घर में करंट लगने से भाई-बहन की मौत, घायल पिता की हालत गंभीर

दिल्ली के बेगमपुर में करंट लगने से भाई-बहन विवेक और अंजू की मौत हो गई, जबकि उनके पिता कालीचरण गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा खुले बिजली तारों के कारण हुआ, जो लोहे की ग्रिल से लिपटे थे.

Advertisement
दिल्ली के घर में करंट लगने से भाई-बहन की मौत (Photo: ai image) दिल्ली के घर में करंट लगने से भाई-बहन की मौत (Photo: ai image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

नई दिल्ली के बेगमपुर इलाके में स्थित अपने घर में करंट लगने से भाई-बहन की मौत हो गई. वहीं उनके बुजुर्ग पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. मृतकों की पहचान वेल्डिंग का काम करने वाले 26 साल के विवेक और उसकी 28 साल की बहन अंजू के रूप में हुई है. अंजू की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि बेगमपुर पुलिस स्टेशन को बुधवार रात 10.56 बजे एक पीसीआर कॉल मिली. कॉल करने वाले व्यक्ति, जिसने खुद को पीड़ितों का पड़ोसी अभिषेक बताया, ने कहा, 'यहां लाइट कटवा दो, फिर आदमी चिपके हुए हैं.' पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जहां अभिषेक ने उन्हें बताया कि स्थानीय लोगों ने करंट से झुलसे तीनों लोगों को अग्रसेन अस्पताल पहुंचा दिया है.

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) राजीव रंजन ने बताया कि अपराध शाखा की एक टीम और नॉर्थ दिल्ली पावर लिमिटेड के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, 'प्रारंभिक जांच से पता चला है कि 50 वर्ग गज के प्लॉट पर बने इस घर में बिजली के तार खुले और असुरक्षित तरीके से बिछाए गए थे, और सीढ़ियों पर लगी लोहे की ग्रिल के चारों ओर तार लिपटे हुए थे.'

Advertisement

रात करीब 10 बजे विवेक ऊपर जा रहा था, तभी वह लोहे के गेट के संपर्क में आ गया, जो बिजली के तारों के संपर्क में था, और उसे बिजली का झटका लगा. विवेक की चीखें सुनकर उसके पिता कालीचरण मदद के लिए दौड़े, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गए. डीसीपी रंजन ने बताया कि घर में मौजूद अंजू ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई.

स्थानीय लोगों ने तीनों को रोहिणी के अग्रसेन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विवेक और अंजू को मृत घोषित कर दिया है. कालीचरण को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया. बाद में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement