दिल्ली: मोबाइल झपटते ही पीछा कर दबोचे गए दो कुख्यात स्नैचर, चोरी की बाइक भी बरामद

शाहदरा में पुलिस ने दो कुख्यात स्नैचरों अल्ताफ उर्फ फरमान और फैजान उर्फ सलमान को गिरफ्तार किया है. दोनों ने क्रॉस रिवर मॉल के पास मोबाइल छीना और फरार हो गए थे. आरोपियों के पास से चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है. दोनों पर पहले भी झपटमारी व चोरी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि FIR दर्ज कर जांच जारी है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले में स्नैचिंग और वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्थानीय AATS/शाहदरा जिला की टीम ने सतर्कता और तत्परता से काम करते हुए दो कुख्यात स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों को कई किलोमीटर तक पीछा कर विश्वास नगर इलाके से दबोचा गया है. उनके पास से चोरी की बाइक और छीना गया मोबाइल बरामद किया गया है.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया, शाहदरा जिले में बढ़ती स्नैचिंग और बाइक चोरी की घटनाओं के मद्देनजर विशेष टीम गठित की गई थी. यह टीम सादे कपड़ों में इलाके की रेकी कर रही थी और संदिग्धों पर नजर रख रही थी. इसी दौरान 23 जून को कड़कड़डूमा कोर्ट के पास टीम ने दो संदिग्धों को हीरो स्प्लेंडर बाइक (DL 1SU 3259) पर घूमते देखा.

यह भी पढ़ें: चाकू की नोंक पर बदमाशों ने की लूटपाट और हत्या, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चार दिन में चौथी वारदात

इसके बाद पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने क्रॉस रिवर मॉल के पास एक राहगीर से मोबाइल फोन छीना और फरार हो गए. पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए उनका पीछा जारी रखा और अंततः शाहदरा के विश्वास नगर में उन्हें पकड़ लिया. जांच में पता चला कि बरामद बाइक न्यू उस्मानपुर थाने से चोरी हुई थी और 1 जून को FIR दर्ज हुई थी.

Advertisement

देखें वीडियो...

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अल्ताफ उर्फ फरमान (पुत्र अनवर, निवासी विजय मोहल्ला, मौजपुर) और फैजान उर्फ सलमान (पुत्र स्व. हसनैन, निवासी ब्रह्मपुरी, दिल्ली) के रूप में हुई है. दोनों की उम्र 22 वर्ष है. इनके पास से छीना गया Realme मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बरामद बाइक और मोबाइल को जब्ती मेमो के तहत कब्जे में ले लिया है. जांच में खुलासा हुआ कि अल्ताफ पहले भी 6 स्नैचिंग/चोरी मामलों में और फैजान 9 मामलों में संलिप्त रहा है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- रोहतास यादव.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement