दिल्ली: मुनक नहर में नहाते समय बह गए चार बच्चे, दो के शव बरामद, 2 की तलाश जारी

दिल्ली के मुनक नहर में नहाने के दौरान चार नाबालिग तेज बहाव की चपेट में आ गए. हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. अधिकारियों ने बताया कि अभी मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है. माना जा रहा है कि चारों नाबालिग आसपास के इलाके के ही रहने वाले हैं. प्रशासन ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.

Advertisement
गोमती नदी में डूबने से दो दोस्तों की मौत गोमती नदी में डूबने से दो दोस्तों की मौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि 2 की तलाश जारी है. दरअसल बाहरी दिल्ली के मुनक नहर में नहाने के दौरान चार नाबालिग तेज बहाव की चपेट में आ गए. हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. यह घटना दोपहर लगभग 12 बजे हुई, जब गर्मी से राहत पाने के लिए चारों लड़के नहर में नहाने उतरे थे.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा मुनक नहर में हुआ, जिससे हरियाणा से दिल्ली में जल आपूर्ति होती है. तेज बहाव के कारण चारों नाबालिग बह गए. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

दिल्ली अग्निशमन सेवा, स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान चलाया. घंटों की मशक्कत के बाद दो शवों को नहर से निकाला गया, जबकि दो अन्य की तलाश जारी रही. अधिकारियों ने बताया कि अभी मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है. माना जा रहा है कि चारों नाबालिग आसपास के इलाके के ही रहने वाले हैं.

स्थानीय लोगों के अनुसार, गर्मी के मौसम में मुनक नहर में बच्चों और युवाओं द्वारा नहाना आम बात है, लेकिन तेज बहाव और सुरक्षा उपायों की कमी के चलते अक्सर ऐसे हादसे हो जाते हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर के किनारों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जाएं.

Advertisement

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित परिवारों से संपर्क साधा जा रहा है. प्रशासन ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement