दिल्ली में रफ्तार का कहर, ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो की मौत, एक की हालत गंभीर

देश की राजधानी दिल्ली में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दरअसल एक बाइक और ट्रक के बीच टक्कर हो गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरे की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे. ये सभी हरियाणा के मुरथल के रहने वाले थे.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

उत्तरी दिल्ली में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा महादेव चौक के पास हुआ, जहां मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच टक्कर हो गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सुबह 4:19 बजे पीसीआर कॉल के जरिए दुर्घटना की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने पर पुलिस को एक लावारिस मोटरसाइकिल मिली, जबकि तीनों घायलों को पहले ही अस्पताल भेजा जा चुका था.

Advertisement

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने संजय (20) को मृत घोषित कर दिया, जबकि शुभाष (26) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, तीसरे घायल, आकाश (18), का इलाज चल रहा है. गंभीर चोटों के कारण वह फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है.

पुलिस के अनुसार, तीनों युवक हरियाणा के मुरथल से अपनी मोटरसाइकिल पर लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ. शुरुआती जांच में पता चला है कि उनकी मोटरसाइकिल एक ट्रक से टकरा गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ट्रक की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

हादसे में घायल आकाश ने 10वीं तक पढ़ाई की थी, जबकि संजय ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर का छात्र था. शुभाष एक निजी कंपनी में काम करता था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि ट्रक और उसके चालक की पहचान करने के लिए सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement