राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर जानलेवा बन गया. पश्चिमी जिला के जनकपुरी में एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने तीन लोगों को कुचल दिया.
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान जनकपुरी के रहने वाले आनंद (67) और सागरपुर के रहने वाले कामेश्वर (42) के रूप में हुई है. आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
ब्रजेश मिश्र / अरविंद ओझा