दिल्ली: बस ने पांच को कुचला, ड्राइवर की हार्ट अटैक के बाद मौत

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक बेकाबू बस ने पांच लोगों को कुचल दिया है. इस हादसे में ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. दो लोगों की मौत बस से कुचलने की वजह से हुई है, तो वहीं इस घटना के बाद बस के ड्राइवर को भी हार्ट अटैक आ गया. अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक बेकाबू बस ने पांच लोगों को कुचल दिया है. दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक बेकाबू बस ने पांच लोगों को कुचल दिया है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक बेकाबू बस ने पांच लोगों को कुचल दिया है. इस हादसे में ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. दो लोगों की मौत बस से कुचलने की वजह से हुई है, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

इस घटना के बाद बस के ड्राइवर को भी हार्ट अटैक आ गया था. अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई है. गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने इस हादसे को तुरंत संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए तीन सदस्यों की कमेटी भी गठित कर दी गई है. घायलों के बेहतर इलाज के भी निर्देश दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement