दिवाली पर घर जाने और मार्केट से त्योहार के लिए खरीददारी करने निकले लोगों के लिए संडे मुसीबत वाला रहा. कारण, दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर लोगों को जाम से जूझना पड़ा. हालांकि गुरुग्राम के बाहरी शहरों को जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक का प्रेशर कम देखने को मिला. ऐसा इसलिए है क्योंकि अधिकांश लोग वीकेंड और दिवाली की छुट्टी के चलते शुक्रवार को ही अपने-अपने घरों को चले गए. लेकिन कई जगहों पर रविवार को लोगों को जाम से जूझना पड़ा. जिसके सूचना लोगों ने ट्विटर व अन्य माध्यम से ट्रैफिक पुलिस तक पहुंचाई.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में भीड़भाड़ को छोड़कर दिवाली से एक दिन पहले रविवार को अधिकांश हिस्सों में यातायात सुचारू रहा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन ने भी ट्रैफिक जाम के लिए न्यूनतम कॉल रिकॉर्ड की. ये बाजार क्षेत्रों से थे और वाहनों की अनुचित पार्किंग के कारण थे. घड़ौली गांव की नहर पर सिर्फ 45 मिनट तक जाम की स्थिति थी.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
नोएडा की बात करें तो रविवार को दोपहर में सेक्टर-18 DLF रोड से अंडरपास तक भीषण जाम लगा. जाम से बचने के लिए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक-एडवाइजरी भी जारी की. जिसमें धनतेरस, दिवाली और भैयादूज के अवसर पर शहर के विभिन्न बाजारों/मार्किटों जैसे अटटा मार्किट सेक्टर 27, इन्दिरा मार्किट सेक्टर 27, सेक्टर 18, जी0आई0पी0 मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्किट सेक्टर 28, लॉजिक्स मॉल सिटी सैन्टर, होशियारपुर, शॉपरिक्स मॉल, सेक्टर 37, बाटिनकल गार्डन, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना और दादरी आदि में वाहनों का दबाव होने की बात कही गई है. जिसके मद्देनजर जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा.
राम किंकर सिंह