दिल्ली में घुसपैठियों पर शिकंजा, 30 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने दबोचा

दिल्ली के भारत नगर इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. ये लोग बिना वैध दस्तावेजों के भारत में दाखिल हुए थे और भीख मांगने जैसे काम कर रहे थे. पुलिस ने इनसे प्रतिबंधित IMO ऐप वाले फोन और बांग्लादेशी पहचान पत्र भी बरामद किए हैं.

Advertisement
दिल्ली में पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी दिल्ली में पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी जिले में पुलिस ने भारत नगर क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे 30 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एक विशेष सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि कुछ संदिग्ध प्रवासी लोग दिल्ली में ट्रैफिक सिग्नलों पर भीख मांगने जैसे कामों में लगे हुए हैं और लंबे समय से अवैध रूप से रह रहे हैं.

Advertisement

12 महिलाएं, 15 पुरुष और तीन बच्चे शामिल

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त (DCP) भीष्म सिंह ने जानकारी दी कि मई महीने भर चले एक निगरानी अभियान के दौरान इन लोगों पर नजर रखी गई और फिर अचानक छापेमारी कर इन्हें पकड़ा गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में 12 महिलाएं, 15 पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं. सभी ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश से भारत में अवैध तरीके से घुसे थे और वर्षों से दिल्ली में रह रहे थे.

सिग्नल्स पर भीख मांगने का करते थे काम

पुलिस के अनुसार, ये लोग भारत-बांग्लादेश की सीमाओं से एजेंटों की मदद से चोरी-छिपे देश में दाखिल हुए थे. भारत आने के बाद वो यहां विभिन्न छोटे-मोटे कामों जैसे घरेलू कामकाज और ट्रैफिक सिग्नल्स पर भीख मांगने में जुटे थे और स्थानीय जनसंख्या में घुलने-मिलने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

प्रतिबंधित IMO ऐप का कर रहे थे इस्तेमाल

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से पांच स्मार्टफोन जब्त किए, जिनमें प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल था. यह ऐप सीमापार गुप्त संचार के लिए उपयोग किया जाता है और इसे भारत में प्रतिबंधित किया गया है. इसके अलावा, पुलिस को उनके पास से दस बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र भी बरामद हुए है.

DCP सिंह ने बताया कि इन गिरफ्तार व्यक्तियों में कई पारिवारिक इकाइयां शामिल हैं और कुछ के साथ नाबालिग बच्चे भी हैं. सभी को दिल्ली के डिटेंशन और रेस्ट्रिक्शन केंद्रों में रखा गया है. विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस उन एजेंटों की तलाश कर रही है, जो इन प्रवासियों की अवैध घुसपैठ में मदद कर रहे थे.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement