दिल्ली: बारिश की पानी से भरे प्लॉट में डूबने से दो लड़कों की मौत, अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

दिल्ली के रोहिणी इलाके में बारिश का पानी एक प्लॉट में भरने के बाद उसमें डूबने से दो लड़कों की मौत हो गई. अब पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना को लेकर डीडीए ने अपने बयान में कहा, यह दुखद और दर्दनाक है, हम अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक प्लॉट में बारिश का पानी भर जाने की वजह से उसमें डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई. अब इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने रोहिणी के प्रेम नगर में बारिश के पानी से भरे एक खाली सरकारी भूखंड में दो नाबालिगों के डूबने के मामले में ये केस दर्ज किया है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार शाम की बारिश के बाद प्रेम नगर के रानी खेड़ा गांव में खाली प्लॉट में जमा बारिश के पानी में 17 साल के दो नाबालिग लड़के मयंक और दिव्यांश डूब गए थे.

पुलिस ने कहा कि लड़के नहाने गए थे लेकिन परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे प्लॉट पर क्रिकेट खेलने गए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती तौर पर ऐसा लगता है कि दोनों लड़के पानी में नहाने गये थे. उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पीड़ित के परिवार के सदस्यों और अन्य निवासियों ने कहा कि यह प्लॉट पिछले कई सालों से खाली था और बारिश के दौरान अक्सर इसके कई हिस्सों में पानी भर जाता था. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा,  'यह हमेशा की समस्या है, जो हर साल मानसून के मौसम में होती है. जल जमाव के संबंध में अधिकारियों को कई शिकायतें दी गई हैं, लेकिन कभी कुछ नहीं किया गया.'

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की जमीन थी जो कई साल पहले दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) को दी गई थी.

डीडीए ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, 'घटना दुखद और दर्दनाक है और हम अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. जिस खाली जमीन पर यह घटना हुई, वह डीएसआईआईडीसी के कब्जे में है, जो साल 2007 में सौंपी गई थी.' मयंक और दिव्यांश सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ते थे.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement