गुरुग्राम: बन रहे मकान का लैंटर गिरने से नाबालिग की मौत, दादी घायल, ठेकेदार पर FIR

मामले में निर्माण ठेकेदार और अन्य के खिलाफ खेरकी दौला पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य), 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) और 304ए (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

पुलिस ने शनिवार को बताया कि दिल्ली से सटे गुरुग्राम के नखरोला गांव में एक निर्माणाधीन मकान का लैंटर गिरने से एक 15 साल के किशोर की मौत हो गई और उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

निर्माण ठेकेदार और अन्य के खिलाफ खेरकी दौला पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य), 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) और 304ए (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. शनिवार को मृतक के पिता की एक शिकायत पर ये एफआईआर दर्ज हुई

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान आदित्य (15) के रूप में हुई है. शिकायतकर्ता नरेश कुमार के मुताबिक ठेकेदार जय प्रकाश ने शुक्रवार को लैंटर लगाया था. मेरी मां संतोष देवी (55) शुक्रवार शाम हमारे घर के सामने नाले की सफाई कर रही थीं. मेरा बेटा उसके पास खड़ा था जब लैंटर उन पर गिरा. ग्रामीणों की मदद से हम दोनों को पास के एक निजी अस्पताल ले गए.

कुमार ने कहा, "मेरी मां को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई और मेरे बेटे को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मेरे बेटे की मौत के लिए ठेकेदार जिम्मेदार है." खेड़कीदौला थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement