दिल्ली के मुख्यमंत्री से लेकर विदेश मंत्री तक का सफर तय करने वाली सुषमा स्वराज की 67 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार देर रात निधन हो गया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को गंभीर हालत में मंगलवार की रात दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स के डाक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी सुषमा की जान नहीं बचाई जा सकी. सुषमा स्वराज के निधन के साथ ही दिल्ली के चारों पूर्व मुख्यमंत्री दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. इतना ही नहीं दिल्ली ने पिछले एक साल के भीतर अपने 3 मुख्यमंत्री खो दिए हैं.
सुषमा स्वराज
बीजेपी ने सुषमा स्वराज को अक्टूबर 1998 में दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाते हुए राजधानी की सियासत की कमान सौंपी थी. सुषमा के नेतृत्व में ही 1998 का दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा गया. दिल्ली में बढ़ी प्याज की कीमतों, महंगाई और बिजली के मुद्दे के चलते सुषमा को हार का मुंह देखना पड़ा. इस तरह से महज 2 महीने ही सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं, दिसंबर 1998 उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा. अपने विनम्र आचरण और ओजस्वी भाषण से भारतीय राजनीति में अलग पहचान रखने वाली सुषमा स्वराज 6 अगस्त की रात रात दुनिया को अलविदा कह गईं.
शीला दीक्षित
सुषमा स्वराज के निधन से तीन सप्ताह पहले ही कांग्रेस की दिग्गज नेता और दिल्ली की तीन बार की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित का निधन हो गया था. 20 जुलाई को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद शीला दीक्षित को दिल्ली के फोर्टिस एस्कार्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी. शीला दीक्षित साल 1998 से 2013 तक लगातार 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के विकास की नई इबारत लिखी थी.
मदनलाल खुराना
दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे मदद लाल खुराना का निधन पिछले साल अक्टूबर में हो गया था. वो 82 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे. 1993 में पहली बार दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी तो सत्ता की कमान मदद लाल खुराना को सौंपी गई थी. खुराना 1993 से 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे. खुराना को साल 2004 में राजस्थान का राज्यपाल भी बनाया गया था.
साहिब सिंह वर्मा
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे साहिब सिंह वर्मा का 30 जून 2007 को निधन हो चुका है. जयपुर-दिल्ली हाइवे पर अचानक हुई एक कार-दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. साहिब सिंह 1996 से 1998 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे हैं. बीजेपी ने मदन लाल खुराना को दिल्ली के सीएम पद से हटाने के बाद साहिब सिंह वर्मा को सत्ता की कमान सौंपी थी. हालांकि बीजेपी ने 1998 के चुनाव से ऐन पहले साहिब सिंह वर्मा को हटाकर सुषमा स्वराज को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया था.
कुबूल अहमद