टोक्यो ओलंपिक: जेल में टीवी के सामने बैठे रहे सुशील कुमार, रवि दहिया की हार से छलके आंसू

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व ओलंपियन सुशील कुमार ने गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया का मुकाबला टीवी पर देखा.

Advertisement
Sushil Kumar Sushil Kumar

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • सुशील कुमार ने टीवी पर देखा रवि दहिया का मुकाबला
  • सागर धनखड़ मामले में तिहाड़ में बंद हैं सुशील
  • 2012 में सुशील ने भी जीता था सिल्वर मेडल

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व ओलंपियन सुशील कुमार ने गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया का मुकाबला टीवी पर देखा. सुशील कुमार मुकाबला शुरू होने से पहले दोपहर से ही टीवी के सामने बैठे रहे और पल-पल रवि दहिया की कुश्ती देखते रहे. हालांकि, रवि को गोल्ड न मिलने की वजह से सुशील कुमार भावुक हो गए और आंखों से आंसू निकल आए. 

Advertisement

रवि दहिया सुशील कुमार की ही देखरेख में छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती के दांव-पेच सीख रहे थे. रवि दहिया फाइनल मुकाबला हार गए. उन्हें रूस के पहलवान जावुर युगुऐव ने 7-4 से पराजित कर दिया. इस तरह से रवि दहिया को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा है. बता दें कि रवि को कुश्ती सिखाने वाले सुशील कुमार ने भी 2012 ओलंपिक में सिल्वर मेडल ही अपने नाम किया था.

सुशील कुमार को तिहाड़ जेल के ओपन एरिया में टीवी की सुविधा दी है. वह अन्य कैदियों के साथ टोक्यो ओलंपिक देख सकते हैं. जब गुरुवार को गोल्ड मेडल के लिए रवि दहिया का मुकाबला था, तब सुशील दोपहर से ही टीवी के सामने फाइनल देखने के लिए बैठ गए थे. पिछले दिनों तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुशील कुमार के वॉर्ड के कॉमन एरिया में टीवी लगाने की अनुमति दी थी. सुशील कुमार ने टीवी पर ओलंपिक देखने की इच्छा जाहिर की थी.   

Advertisement

तिहाड़ जेल के डीजी ने बताया था कि पहलवान सुशील कुमार को तिहाड़ जेल में उसके वॉर्ड के कॉमन एरिया में बाकी कैदियों के साथ में टीवी मुहैया करवाने की अनुमति दी गई. आरोपी सुशील कुमार ने तिहाड़ जेल प्रशासन को पिछले महीने तिहाड़ जेल में टीवी मुहैया करवाए जाने को लेकर लेटर लिखा था. उसने टीवी की मांग करते हुए कहा था कि जेल में मन नहीं लग रहा है. अगर टीवी मिल जाए तो मन भी लगेगा और देश-दुनिया में होने वाली कुश्ती की अपडेट भी मिल जाएगी.

पुलिस ने पिछले दिनों ही सागर की हत्या मामले में सुशील कुमार समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने सुशील कुमार समेत 20 लोगों को आरोपी बनाया है. इसमें से 15 आरोपी अरेस्ट किए जा चुके हैं, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस की यह चार्जशीट 170 पन्नों की है, जबकि 1000 एनेक्चर हैं. इस हिसाब से यह चार्जशीट 1100 पन्नों के आसपास की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement